51. पूर्वकाल में प्रदेश की पहाड़ी भाषा किस किस लिपि में लिखी जाती थी ?
- (A) देवनागरी
- (B) द्रविड़
- (C) टांकरी
- (D) ब्राह्यी
52. प्रदेश के किस क्षेत्र में भागती भाषा बोली जाती है ?
- (A) कांगड़ा
- (B) सोलन
- (C) बिलासपुर
- (D) ऊना
53. प्रदेश के किस क्षेत्र में कहलूरी भाषा बोली जाती है ?
- (A) पहाड़ा
- (B) बिलासपुर
- (C) पंजाबी
- (D) हिंदी
54. हिमाचल के कांगड़ा राज्य की चर्चा सर्वप्रथम किस इतिहासकार के द्वारा की गई ?
- (A) फरिश्ता
- (B) टॉलेमी
- (C) अलबेरुनी
- (D) इत्सिंग
55. निम्न में से किसे तिब्बत में असुर कहा जाता है ?
- (A) लहना सिंह
- (B) शेर सिंह
- (C) नाहर सिंह
- (D) जोरावर सिंह
56. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए थे ?
- (A) 1957 में
- (B) 1958 में
- (C) 1959 में
- (D) 1960 में
57. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण की स्थापन कब हुई थी ?
- (A) 1986 में
- (B) 1989 में
- (C) 1990 में
- (D) 1992 में
58. हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड कहाँ पर स्थित है ?
- (A) हमीरपुर
- (B) बद्दी
- (C) धर्मशाला
- (D) सोलन
59. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का कार्यालय कहाँ पर स्थित है ?
- (A) शिमला
- (B) ऊना
- (C) सोलन
- (D) किन्नौर
60. हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है ?
- (A) हमीपुर
- (B) मंडी
- (C) चम्बा
- (D) सिरमौर