141. राजस्थान का सागवान कौन-सा वृक्ष है ?
- (A) रोहिड़ा
- (B) बबूल
- (C) खैर
- (D) खेजड़ी
142. लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ?
- (A) बबूल
- (B) बरगद
- (C) खेजड़ी
- (D) पीपल
143. मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
- (A) जैसलमेर
- (B) अलवर
- (C) जोधपुर
- (D) जयपुर
144. वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है ?
- (A) काली बाई
- (B) जानकी देवी
- (C) सीता राम
- (D) अमृता देवी
145. मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
- (A) सुरक्षित वन
- (B) मानसूनी वन
- (C) अवर्गीकृत वन
- (D) संरक्षित वन
146. सागवान के वृक्ष किस जिले में संकेंद्रित हैं ?
- (A) सिरोही
- (B) बारां
- (C) बाँसवाड़ा
- (D) उदयपुर
147. राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं ?
- (A) सागवान
- (B) खेजड़ी
- (C) धौक
- (D) खैर
148. पश्चिमी राजस्थान में वनस्पति को सर्वाधिक नुकसान किन पशुओं से होता है ?
- (A) भेड़
- (B) बैल
- (C) गाय
- (D) ऊंट
149. दर्रा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
- (A) कोटा
- (B) पाली
- (C) अजमेर
- (D) धौलपुर
150. गोडावण पक्षी राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
- (A) पूर्वी मैदान
- (B) मध्यवर्ती मैदान
- (C) दक्षिणी पठार
- (D) पश्चिमी मरुस्थल