1. ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 14 सितम्बर
- (B) 15 सितम्बर
- (C) 16 सितम्बर
- (D) 17 सितम्बर
2. कैम्ब्रिज में पहला गैर यूरोपीय कानून व्याख्याता कौन बना है ?
- (A) वी वी डागा
- (B) आर.एन. रवि
- (C) अंतरा हलदर
- (D) सुमित धीर
3. टी सुवर्णा राजू को निम्न में से किस संगठन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
- (A) एनटीपीसी
- (B) एचएएल
- (C) एनएचपीसी
- (D) भेल
4. किस राज्य में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भारत में किसी भी चुनाव में पहली बार इस्तेमाल की गयी थी ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) कर्नाटक
- (C) पश्चिम बंगाल
- (D) केरल
5. भारत के किस गवर्नर जनरल की कब्र उत्तर प्रदेश में ग़ाज़ीपुर में स्थित है ?
- (A) सर जॉन शोर
- (B) लार्ड कर्ज़न
- (C) लार्ड कोर्नवाल्लिस
- (D) लार्ड चेल्म्सफोर्ड
6. इन खेलों में से किसमे भारत ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक कभी नहीं जीता है ?
- (A) मुक्केबाजी
- (B) हॉकी
- (C) कुश्ती
- (D) निशानेबाजी
7. काबुलीवाले की बंगाली बहु किताब के लेखक कौन है ?
- (A) सुष्मिता बनर्जी
- (B) तसलीमा नसरीन
- (C) महाश्वेता देवी
- (D) सुचित्रा भट्टाचार्य
8. इन फिल्मों में से कौन सी मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित नहीं की गयी है ?
- (A) पेज 3
- (B) फैशन
- (C) हीरो
- (D) हीरोइन
9. विष्णु पुराण के अनुसार, कौन ब्रह्मा द्वारा सभी हाथियों का राजा बना दिया जाता है ?
- (A) गणेश
- (B) ऐरावत
- (C) विरूपाक्ष
- (D) पुनारिका
10. एक त्रिकोण में ९० डिग्री कोण की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है ?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) शून्य