1. कबड्डी खेलते समय खिलाडी को इनमे से क्या रोक कर रखना पड़ता है ?
- (A) गेंद
- (B) सांस
- (C) आंसू
- (D) क्रोध
2. भोपाल में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से इन उत्पादों में से किसका उत्पादन किया जाता था ?
- (A) दवाइयों
- (B) प्लास्टिक
- (C) परमाणु हथियार
- (D) कीटनाशकों
3. पूरी तरह से भारत में निर्मित पहली यात्री कार कौन सी है ?
- (A) मारुती 800
- (B) टाटा इंडिका
- (C) प्रीमियर पद्मिनी
- (D) एम्बेसडर
4. 1785 में संस्कृत से अंग्रेजी में भगवद् गीता का अनुवाद करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
- (A) फ्रांसिस ग्लेद्विन
- (B) मेक्स वेबर
- (C) सर चार्ल्स विल्किंस
- (D) सर विलियम्स जोन्स
5. इन दस्तावेजों में से कौन सा भारत में तत्काल सेवा के तहत लागू किया जा सकता है ?
- (A) मतदात पत्र
- (B) आधार कार्ड
- (C) पासपोर्ट
- (D) पैन कार्ड
6. एक मूर्ख व्यक्ति के लिए एक हिंदी वाक्यांश इनमें से कौन सा है ?
- (A) अकल का दुश्मन
- (B) कान का कच्चा
- (C) अक्कल दाड
- (D) अकेला दुकेला
7. किस उद्यमी की आत्मकथा 'यह भारत में हुआ' नाम से है ?
- (A) एन आर नारायण मूर्ति
- (B) विजय माल्या
- (C) पी गोपीनाथ
- (D) किशोर बियानी
8. टाइम हो गया है , पैक अप किस फिल्म अभिनेता के आखिरी शब्द थे ?
- (A) राजेश खन्ना
- (B) शम्मी कपूर
- (C) देव आनंद
- (D) जॉय मुखर्जी
9. इन राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन सा भारत में स्थित नहीं है ?
- (A) सागरमाथा
- (B) कॉर्बेट
- (C) दचिगम
- (D) कान्हा
10. इन स्थानों में कहाँ तक पहुँचने के लिए तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा गौरी कुंड से पैदल शुरू करनी होती है ?
- (A) बद्रीनाथ
- (B) केदारनाथ
- (C) वैष्णव देवी
- (D) अमरनाथ