41. 'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
- (A) ईथेन
- (B) अमोनिया
- (C) मीथेन
- (D) एथिलीन
42. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
- (A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
- (B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
- (C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
- (D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
43. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
- (A) रैटिना के द्वारा
- (B) आइरिस के द्वारा
- (C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
- (D) कार्निया के द्वारा
44. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
- (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड
- (C) सल्फर डाइऑक्साइड
- (D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
45. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
- (D) अमोनियम क्लोराइड
46. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?
- (A) घर्षण बल
- (B) गुरुत्वाकर्षण
- (C) जड़त्व
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?
- (A) शैल (Shale)
- (B) नेस (Neiss)
- (C) चूना पत्थर (Lime Stone)
- (D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)
48. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
- (A) सल्फर डाइऑक्साइड
- (B) क्लोरीन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) अमोनिया
49. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) नियॉन
50. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
- (A) विटामिन 'ए'
- (B) कार्बोहाइड्रेट
- (C) विटामिन 'सी'
- (D) प्रोटीन