561. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल ?
- (A) 8% बढ़ जाएगा
- (B) 2% बढ़ जाएगा
- (C) 4% बढ़ जाएगा
- (D) इनमें कोई नहीं
562. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को कहते हैं ?
- (A) प्वासो अनुपात
- (B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
- (C) दृढ़ता गुणांक
- (D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक
563. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है ?
- (A) सतही तनाव के कारण
- (B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
- (C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
- (D) वर्षा जल की श्यानता के कारण
564. तेल दीप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है ?
- (A) दाब अन्तर
- (B) केशिका क्रिया
- (C) तेल की निम्न श्यानता
- (D) गुरुत्वीय बल
565. श्यानता की इकाई है ?
- (A) प्वाइज
- (B) पास्कल
- (C) प्वाइजुली
- (D) इनमें से कोई नहीं
566. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं ?
- (A) आर्किमिडीज
- (B) न्यूटन
- (C) लुई पाश्चर
- (D) इनमें से सभी
567. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे ?
- (A) ब्रिटेन से
- (B) जर्मनी से
- (C) सं.रा.अ.से
- (D) ग्रीस से
568. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है ?
- (A) अनुप्रस्थ
- (B) अनुदैर्घ्य
- (C) अप्रगामी
- (D) विद्युत् चुम्बकीय
569. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं ?
- (A) अवरक्त तरंगें
- (B) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
- (C) पराश्रव्य तरंगें
- (D) रेडियो तरंगें
570. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है ?
- (A) 20,000 Hz से अधिक
- (B) 10,000 Hz से अधिक
- (C) 1,000 Hz से अधिक
- (D) इनमें से कोई नहीं