71. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ?
- (A) रूस
- (B) इंग्लैंड
- (C) प्रशा
- (D) ऑस्ट्रिया
72. होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे ?
- (A) बाओ दाई
- (B) फान-बोई चाउ
- (C) हुइन्ह-फू-सो
- (D) कुआंग
73. लियांग किचाओ कौन था ?
- (A) राजा फुल्से
- (B) हुईंन्ह फू सो
- (C) चीनी सुधारक
- (D) इनमें से कोई नहीं
74. पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
- (A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
- (B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
- (C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
- (D) पेटीएम पेमेंट बैंक
75. भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया है ?
- (A) भारतीय स्टेट बैंक
- (B) केनरा बैंक
- (C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- (D) पंजाब नेशनल बैंक
76. वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?
- (A) 8.60%
- (B) 8.65%
- (C) 8.70%
- (D) 8.75%
77. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?
- (A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- (B) जनधन बैंक
- (C) लक्ष्मी विलास बैंक
- (D) अजंता बैंक
78. विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है ?
- (A) जिम योंग किम
- (B) केविन पिटरसन
- (C) डेविड माल्पास
- (D) डेविड टकर्ड
79. कौन सा बैंक यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला पहला ऋणदाता बैंक बनेगा ?
- (A) कोटक महिंद्रा बैंक
- (B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक
- (C) एचडीएफसी बैंक
- (D) आईसीआईसीआई बैंक
80. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है ?
- (A) 7.0%
- (B) 7.2%
- (C) 7.4%
- (D) 7.6%