191. ‘काॅर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?
- (A) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया
- (B) यूको बैंक
- (C) केनरा बैंक
- (D) यूनियन बैंक आॅफ इंडिया
192. एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया ?
- (A) 1937
- (B) 1952
- (C) 1947
- (D) 1965
193. भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ?
- (A) कीनेस आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (C) नीति आयोग
- (D) हिल्टन यंग आयोग
194. भारत का जीएसटी किस देश के माॅडल पर आधारित है ?
- (A) कनाड़ा
- (B) इग्लैण्ड
- (C) फ्रांस
- (D) अमेरिका
195. 200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं ?
- (A) हम्पी
- (B) लाल किला
- (C) रानी की वाव
- (D) सांची का स्तूप
196. देश का पहला तैरता एटीएम कहां शुरू किया गया ?
- (A) दिल्ली
- (B) कोलकाता
- (C) मुम्बई
- (D) कोच्चि
197. वर्तमान में कितने सरकारी बैंक हैं ?
- (A) 10
- (B) 11
- (C) 12
- (D) 17
198. कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ ?
- (A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
- (B) इलाहाबाद बैंक
- (C) केनरा बैंक
- (D) पंजाब नेशनल बैंक
199. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नरसिंहम समिति का संबंध था ?
- (A) कर संरचना
- (B) बैंकिंग सुधार
- (C) योजना सुधार
- (D) उच्च शिक्षा
200. ‘विजया बैंक’ और ‘देना बैंक‘ का विलय निम्न में से किस बैंक में किया गया था ?
- (A) बैंक ऑफ बड़ोदा
- (B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
- (C) यूनियन बैंक
- (D) इलाहाबाद बैंक