121. गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया ?
- (A) पटना
- (B) बेतिया
- (C) चम्पारण
- (D) छपरा
122. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) चितरंजन दास
- (B) हकीम अजमल खान
- (C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- (D) एस. एन. बनर्जी
123. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ ?
- (A) 1930 में
- (B) 1931 में
- (C) 1932 में
- (D) 1935 में
124. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था ?
- (A) असहयोग आंदोलन का
- (B) खिलाफत आंदोलन का
- (C) भारत छोडो आंदोलन का
- (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
125. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितंबर में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था।
- (A) फणीन्द्रनाथ घोष
- (B) भगत सिंह
- (C) अजय घोष
- (D) ज्योतिन्द्रनाथ
126. चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था ?
- (A) जय प्रकाश नारायण
- (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
- (C) अनुग्रह नारायण सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
127. गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
- (A) तिनकठिया
- (B) इजारादारी
- (C) जेनमीज
- (D) इनमें से कोई नहीं
128. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी ?
- (A) पटना
- (B) शाहाबाद
- (C) भागलपुर
- (D) चम्पारण
129. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?
- (A) अलीवर्दी खाँ
- (B) मीर कासिम
- (C) मीर जाफर
- (D) सिराजुद्दौला
130. निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
- (A) ओमी चंद
- (B) मानिक चन्द
- (C) शिताब राय
- (D) राय दुर्लभ