181. नरेगा योजना का खर्च केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में वहन किया जाता है ?
- (A) 90 : 10
- (B) 50 : 50
- (C) 75 : 75
- (D) इनमें से कोई नहीं
182. उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) कृषि समृद्धि
- (B) भारी उद्योग
- (C) बाढ़
- (D) सूखा
183. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?
- (A) मनेर में
- (B) राजगृह में
- (C) बिहारशरीफ में
- (D) फुलवारी शरीफ में
184. बोधगया में बोधि वृक्ष अपने वंश की किस पीढ़ी का है ?
- (A) तृतीत
- (B) चतुर्थ
- (C) पंचम
- (D) इनमें से कोई नहीं
185. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म-स्थान कहाँ था ?
- (A) पिप्पली वन
- (B) विक्रमशिला
- (C) कुण्डग्राम
- (D) वैशाली
186. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?
- (A) वैशाली
- (B) राजगृह
- (C) नालन्दा
- (D) पावापुरी
187. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ?
- (A) गुरु नानक
- (B) गुरु गोविन्द सिंह
- (C) गुरु हरगोविंद
- (D) गुरु तेहबहादुर
188. विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?
- (A) पटना में
- (B) गया में
- (C) जमुई में
- (D) दानापुर में
189. बिहार के किस पर्यटन केंद्र पर गर्म जल के अनेक स्त्रोत हैं ?
- (A) देव
- (B) पावापुरी
- (C) राजगीर
- (D) बिहारशरीफ
190. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
- (A) नालंदा
- (B) बोधगया
- (C) राजगीर
- (D) गया