571. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
- (A) A या B
- (B) A या B याO
- (C) A या AB या O
- (D) A, B, AB या C
572. कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?
- (A) अग्न्याशय
- (B) पीनियल
- (C) थाइमस
- (D) इनमें से कोई नहीं
573. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?
- (A) अल्फा कोशिका
- (B) बीटा कोशिका
- (C) तांत्रिक कोशिका
- (D) डेल्टा कोशिका
574. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?
- (A) इन्वर्टेज
- (B) एस्कॉर्बिक अम्ल
- (C) इन्सुलिन
- (D) RNA
575. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
- (A) अग्न्याशय
- (B) थाइरॉइड
- (C) पीयूष
- (D) यकृत
576. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
- (A) अधिवृक्क
- (B) पीत पिण्ड
- (C) थाइमस
- (D) अवटु
577. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
- (A) एड्रीनल
- (B) पिट्यूटरी
- (C) थाइरॉइड
- (D) इनमें से कोई नहीं
578. कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
- (A) इन्सुलिन
- (B) एड्रिनेलिन
- (C) आक्सिटोसिन
- (D) एस्ट्रोजेन
579. इन्सुलिन है एक प्रकार का ?
- (A) नमक
- (B) विटामिन
- (C) एन्जाइम
- (D) हार्मोन
580. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ?
- (A) एस्ट्रोजेन
- (B) इन्सुलिन
- (C) ऑक्सिन
- (D) एण्ड्रोजेन
581. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?
- (A) लैक्रिमल
- (B) अग्न्याशय
- (C) अवटु
- (D) पीयूष
582. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?
- (A) पीयूष
- (B) थाइमस
- (C) पैराथाइरॉइड
- (D) थाइरॉइड
583. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?
- (A) अवटु
- (B) अधिवृक्क
- (C) परावटु
- (D) जनन ग्रन्थि
584. निम्नलिखित हार्मोन में किसमें आयोडीन होता है ?
- (A) थाइरॉक्सिन
- (B) एड्रीनेलिन
- (C) इन्सुलिन
- (D) टेस्टोस्टीरोन
585. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं ?
- (A) यकृत
- (B) गर्भाशय
- (C) गुर्दे
- (D) मस्तिष्क