886. आमाशय का पतला दूरस्थ भाग कहलाता है ?
- (A) कार्डियक भाग
- (B) ग्रहणी
- (C) ग्रसनी
- (D) पाइलोरस
887. आमाशय रस में उपस्थित (HCL) बदलता है ?
- (A) प्रोरेनिन को रेनिन में
- (B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में
- (C) पॉलीपेप्टाइड को पेप्टाइड में
- (D) डाइसैकेराइड को मोनोसैकेराइड में
888. ग्लूकोस को जब भोजन के रूप में लिया जाता है, तब निम्न में से कौन-सी क्रिया नहीं होती है ?
- (A) अन्तर्ग्रहण
- (B) पाचन
- (C) अवशोषण
- (D) स्वांगीकरण
889. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?
- (A) दाँत का इनेमल
- (B) हड्डियाँ
- (C) पेशियाँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
890. आमाशय का आस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है, सही उत्तर चुनिए?
- (A) पेप्सिन
- (B) म्यूकस (श्लेष्मा)
- (C) क्षारीय एमाइलेज
- (D) पित्त रस
891. आहारनाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस लेता है ?
- (A) आमाशय
- (B) छोटी आंत
- (C) बड़ी आँत
- (D) ग्रसनी
892. आहारनाल के किस भाग में भोजन अन्तिम रूप में पच जाता है ?
- (A) आमाशय
- (B) मुख गुहा
- (C) बड़ी आँत
- (D) छोटी आँत
893. पाचन में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एन्जाइम कौन-सा है ?
- (A) पेप्सिन
- (B) सेलुलोस
- (C) एमाइलेज
- (D) ट्रिप्सिन
894. जैविक ऑक्सीकरण के बाद कौन-सी गैस निकलती है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) कार्बन मोनोऑक्साइड
895. बड़ा नासामार्ग, मुख मार्ग से किस के द्वारा अलग होता है ?
- (A) पैलेट
- (B) टेटुआ
- (C) ग्रसनी
- (D) नासिका कक्ष
896. नासिका के अन्दर का भाग कहलाता है ?
- (A) वायु नाल
- (B) नासिका कक्ष
- (C) फेफड़े
- (D) प्रघ्राण
897. वयस्क मानव में श्वासनली की लम्बाई होती है, लगभग ?
- (A) 30 सेमी
- (B) 12 सेमी
- (C) 45 सेमी
- (D) 5 सेमी
898. रुधिर वर्गों की खोज की थी ?
- (A) चार्ल्स डार्विन ने
- (B) विलियम हार्वे ने
- (C) कार्ल लैण्डस्टीनर ने
- (D) रॉबर्ट हुक ने
899. मानव का हृदय एक मिनट में धड़कता है ?
- (A) 72-75 बार
- (B) 60-70 बार
- (C) 72-80 बार
- (D) 75-78 बार
900. अग्र महाशिराएँ रुधिर को ?
- (A) शरीर से दाहिने अलिन्द में पहुँचाती हैं
- (B) शरीर से बाएँ निलय में पहुँचाती हैं
- (C) हृदय से शरीर के विभिन्न भागों को रुधिर पहुँचाती हैं
- (D) शुद्ध करती हैं