1. इनमें से कौन, जो दुनिया में दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से एक है, हिमालय में स्थिति नहीं है ?
- (A) नंगा पर्वत
- (B) K2
- (C) चो ओयु
- (D) मकालू
2. भगवान विष्णु के चक्र का क्या नाम है ?
- (A) चक्रपानी
- (B) चक्रवर्ती
- (C) सूर्य चक्र
- (D) सुदर्शन चक्र
3. इन में से किसे भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार के रूप में श्रेय दिया जाता है ?
- (A) होमाई व्यारावल्ला
- (B) चंद्रमुखी बासु
- (C) पद्मजा नायडू
- (D) कोर्नेलिया सोराबजी
4. पाश्चूरिकरण में दूध को कितने ताप पर 30 मिनट तक गरम किया जाता है ?
- (A) 38
- (B) 50
- (C) 55
- (D) 63
5. इनमे से किस जगह पर लोग शायरी या गज़ल के लिये जाते है ?
- (A) रुखसार
- (B) मुशायरा
- (C) शिकार
- (D) महाबार
6. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी कौन है ?
- (A) रमेश कृष्णन
- (B) विजय अमृतराज
- (C) लीएंडर पेस
- (D) सानिया मिर्ज़ा
7. किस मुगल सम्राट का नाम जन्म के समय एक सूफी संत के नाम पर रखा गया था ?
- (A) अकबर
- (B) शाहजहाँ
- (C) जहाँगीर
- (D) औरंगज़ेब
8. इनमें से कौन 'ढोल' नामक एक एशियाई प्रजाति है ?
- (A) कुत्ता
- (B) गधा
- (C) बिल्ली
- (D) हिरन
9. इन पक्षियों में से कौन सी प्रजाति पानी के नीचे तैराकी में सबसे तेज है ?
- (A) पुफ्फिन
- (B) कीवी
- (C) पेंगुइन
- (D) एमु
10. इस हिंदी कहावत को पूरा करे , जले पर ______ छिड़कना ?
- (A) कोयला
- (B) पानी
- (C) तेल
- (D) नमक