1. भारतीय कानून के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष से काम उम्र का हो तो उसे क्या कहते है ?
- (A) नवजात
- (B) नासमझ
- (C) नामुराद
- (D) नाबालिग
2. इनमे से कौन से दो नाम शाहरुख़ खान की दो फिल्मो के शीर्षक भी है ?
- (A) स्वर्ग और नरक
- (B) मोहब्बत और नफरत
- (C) स्वदेस और परदेस
- (D) :मिलन और जुदाई
3. फिल्म मिस्टर इंडिया में मिस्टर इंडिया को किस रंग की रौशनी में देखा जा सकता है ?
- (A) हरा
- (B) लाल
- (C) पीला
- (D) नीला
4. गंगा नदी की कौन सी श्रंखला बद्रीनाथ मंदिर से बहती है ?
- (A) धौलीगंगा
- (B) भागीरथी
- (C) मन्दाकिनी
- (D) अलकनंदा
5. कौन से खिलाड़ी की 108 वीं जयंती 29 अगस्त 2013 को मनायी गयी थी ?
- (A) ध्यानचंद
- (B) रंजीत सिंघ जी
- (C) सी के नायडू
- (D) आई ए के पटौदी
6. इन मुगल सम्राटों में से कौनअपने ही बेटे द्वारा कैद किया गया था ?
- (A) अकबर
- (B) जहाँगीर
- (C) औरंगजेब
- (D) शाहजहाँ
7. किसी घडी में घंटे का काँटा २४ घंटो में कितने संपूर्ण चक्कर पूरे कर लेगा ?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) चार
8. इनमे से कौन सा शब्द पैसों के लिए प्रयोग होता है ?
- (A) थोबड़ा
- (B) मकड़ा
- (C) बकरा
- (D) रोकड़ा
9. इन जानवरों में से कौन सा एक 24 घंटे के दिन में कम से कम अवधि के लिए सोता है ?
- (A) जिराफ़
- (B) शेर
- (C) बिल्ली
- (D) चूहा
10. आप इस अभिव्यक्ति के साथ किसकी पहचान करेंगे ,मेरे दादाजी भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान थे. मैं और पिताजी भी. ?
- (A) रोहन गावस्कर
- (B) मोहिंदर अमरनाथ
- (C) सैफ अली खान
- (D) अमरिंदर सिंघ