1. कर्व, जेवलिन, स्टॉर्म और बोल्ड इनमें से किस उपकरण की किस्में हैं ?
- (A) आईफोन
- (B) सोनी डिजिटल कैमरा
- (C) ब्लैकबेरी
- (D) आईपॉड
2. 1775 में नवाब आसफ उद दौला द्वारा लखनऊ में स्थानांतरित करने से पहले अवध की राजधानी क्या थी ?
- (A) फैज़ाबाद
- (B) आगरा
- (C) झाँसी
- (D) अलाहबाद
3. एक उत्कृष्ट हथकरघा बुनकर को भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार किसके नाम पर दिया जाता है ?
- (A) आचार्य विनोबा भावे
- (B) संत कबीर
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) गुल अहमद
4. इनमे से किस पेड़ की पत्तियां सबसे छोटी होती है ?
- (A) अशोक
- (B) पीपल
- (C) बबूल
- (D) नारियल
5. चटगांव शस्त्रागार के छापे के किस क्रांतिकारी को 2012 में मरणोपरांत कलकत्ता विश्वविद्यालय से उसकी लंबे समय से रोक लगाई उपाधि से सम्मानित किया गया ?
- (A) सुबोध रॉय
- (B) प्रीतिलता वाडेदार
- (C) कल्पना दत्ता
- (D) अम्बिका चक्रवर्ती
6. इन चिह्नों में से कौन सा कीमती धातुओं की शुद्धता की पहचान करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिया जाता है ?
- (A) ISI मार्क
- (B) ट्रेड मार्क
- (C) हॉल मार्क
- (D) FPO मार्क
7. इन ओलम्पिक खिलाडियों में से कौन भारत में पैदा हुए पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में एक व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्थान पाया ?
- (A) मार्ग्रेट अब्बोट
- (B) चार्ल्स डेनियल्स
- (C) आइलीन रिग्गिन
- (D) अल्बर्ट हिल
8. इन बैंकों में से कौन सा 'स्वदेशी आंदोलन' के हिस्से के रूप में 15 अगस्त 1907 को स्थापित किया गया था ?
- (A) सिंडिकेट बैंक
- (B) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- (C) पंजाब नेशनल बैंक
- (D) इण्डियन बैंक
9. लाला लाजपत राय का एक लोकप्रिय शीर्षक 'पंजाब केसरी' में केसरी का क्या मतलब है ?
- (A) सिंह
- (B) सोना
- (C) प्रकाश
- (D) पिता
10. इन राज्यों में से किस राज्य की सर्दियों और गर्मियों की राजधानी अलग अलग है ?
- (A) हिमाचल प्रदेश
- (B) जम्मू और कश्मीर
- (C) पंजाब
- (D) राजस्थान