21. डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था ?
- (A) फिरोजपुर
- (B) किरतपुर
- (C) होशियारपुर
- (D) गुरदासपुर
22. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?
- (A) नरेटी
- (B) शाहपुर
- (C) न्याजपुर
- (D) धमेरी
23. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है ?
- (A) गेमूर
- (B) सलोह
- (C) लोसार
- (D) भृगुटी
24. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गाँव हैं ?
- (A) सिरमौर
- (B) बिलासपुर
- (C) लाहौल-स्पीति
- (D) कुल्लू
25. हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र कहाँ है ?
- (A) सपड़ी
- (B) डरोह
- (C) मंडी
- (D) योल
26. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गांवों वाला जिला कौन-सा है ?
- (A) हमीरपुर
- (B) बिलासपुर
- (C) मण्डी
- (D) कांगड़ा
27. पौंटा साहिब विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?
- (A) सोलन
- (B) बिलासपुर
- (C) सिरमौर
- (D) किन्नौर
28. हिमाचल प्रदेश में कहलूरी मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?
- (A) बिलासपुर
- (B) लाहौल एवं स्पीति
- (C) ऊना
- (D) कुल्लू
29. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
- (A) 1925 में
- (B) 1935 में
- (C) 1945 में
- (D) 1955 में
30. प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागों में कब बनता गया ?
- (A) 1971 में
- (B) 1975 में
- (C) 1979 में
- (D) 1981 में