31. हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न में से कौन बने थे ?
- (A) महारानी अमृत कौर
- (B) चिरंजीलाल वर्मा
- (C) चंद्रेश कुमारी
- (D) कृष्णलाल शर्मा
32. शिमला नगर की स्थापन किस वर्ष हुई ?
- (A) 1852 में
- (B) 1862 में
- (C) 1872 में
- (D) 1882 में
33. हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज्य अधिनियम कब पारित किया गया ?
- (A) 1955 में
- (B) 1966 में
- (C) 1965 में
- (D) 1968 में
34. पंजाब की राजधानी शिमला, शिमला से चंडीगढ़ कब स्थानांतरित की गई ?
- (A) 1953 में
- (B) 1952 में
- (C) 1966 में
- (D) 1971 में
35. हिमाचल प्रदेश में पुराने सविवालय भवन का नाम है ?
- (A) बार्नेस कोर्ट
- (B) इर्लस्ली भवन
- (C) आमर्स्डेल
- (D) पितर हॉफ भवन
36. पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन से रहा है ?
- (A) इर्लस्ली भवन
- (B) संजोली कैसल
- (C) पीटर हॉफ भवन
- (D) गोरटन कैसल
37. हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन-सा राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
- (A) 15 वां
- (B) 18 वां
- (C) 21 वां
- (D) 23 वां
38. मंडी का हिमालय प्रदेश में विलय किस वर्ष हुआ था ?
- (A) 1 मई, 1947 में
- (B) 1 मई, 1948 में
- (C) 1 मई, 1949 में
- (D) 1 मई, 1950 में
39. महासू जिले के प्रशासन का केंद्र निम्न में से कौन-सा स्थान रहा है ?
- (A) संजौली
- (B) सोलन
- (C) कसुम्पटी
- (D) समरहिल
40. बिलासपुर भाग-सी राज्य कब घोषित किया गया था ?
- (A) 1948 में
- (B) 1949 में
- (C) 1950 में
- (D) 1951 में