141. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर किन्नौर जिला में स्थित नहीं है ?
- (A) शिरकी
- (B) शिला
- (C) लियोपारजिल
- (D) शृंगला
142. निम्नलिखित में से कौन -सा पर्वत शिखर लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है ?
- (A) मूल किला
- (B) लछा लंगला
- (C) मनी रैंग
- (D) उपरोक्त सभी
143. भंगाडी की लड़ाई गुरु गोविंद सिंह और किस रियासत के राजा के बीच हुई थी ?
- (A) सुकेत
- (B) मंडी
- (C) कियोंथल
- (D) बिलासपुर
144. 1790 से पूर्व बेजा रियासत निम्न में से किस रियासत का हिस्सा था ?
- (A) मंडी
- (B) बिलासपुर
- (C) सुकेत
- (D) ठियोग
145. निम्न में से किस राजा शासनकाल में कुल्लू का शासन अपने चरमोत्कर्ष पर था ?
- (A) राजवीर सिंह
- (B) महीपाल सिंह
- (C) सिकंदर पाल
- (D) जगत सिंह
146. निम्न में से किस वंश का नाम कांगड़ा के इतिहास से संबद्ध रहा है ?
- (A) पठानिया
- (B) कटोच
- (C) ठाकुर
- (D) गुलेरिया
147. निम्नलिखित शासकों कौन-सा बिलासपुर का शासक नहीं रहा है ?
- (A) राजेंद्र प्रकाश
- (B) अमर चंद
- (C) आनंद चंद
- (D) खड़ग चंद
148. कांगड़ा पर चढ़ाई करने के लिए गोरखों को किस राजा ने बुलाया था ?
- (A) संसारचंद
- (B) मोहन सिंह
- (C) सिद्ध सेन
- (D) ईश्वरी सेन
149. निम्न में से किस वंश का नाम सुकेत के इतिहास से संबद्ध रहा है ?
- (A) कटोच
- (B) सेन
- (C) राणा
- (D) सिसोदिया
150. ईरान के सम्राट नादिरशाह बिलासपुर के किस शासक को बंदी बनाया था ?
- (A) हीरा चंद
- (B) देवी चंद
- (C) जगत चंद
- (D) विजय चंद