131. झारखंड में किस क्रम की चट्टानों का अभाव है ?
- (A) कटप्पा क्रम
- (B) कायान्तरित चट्टान
- (C) आग्नेय चट्टान
- (D) इनमें से कोई नहीं
132. दिसंबर 2004 से जुलाई 2009 तक झारखंड में सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहनेवाले राज्यपाल कौन थे ?
- (A) श्री प्रभात कुमार
- (B) सैय्यद सिब्ते रजी
- (C) सईद अहमद
- (D) श्री वेद मारवाह
133. दीवानी कानून संहिता किस वर्ष लागू किया गया ?
- (A) 1859 ई.
- (B) 1899 ई.
- (C) 1901 ई.
- (D) 1990 ई.
134. किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति के व्यक्ति निवास करते हैं ?
- (A) कोडरमा
- (B) पलामू
- (C) राँची
- (D) गढ़वा
135. किस वर्ष बिहार प्रांत को बंगाल से अलग किया गया था ?
- (A) 1910
- (B) 1911
- (C) 1912
- (D) 1915
136. चेरो विद्रोह कब हुआ था ?
- (A) 1800 - 1819
- (B) 1800-1820
- (C) 1800-1821
- (D) 1800-1822
137. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम कब पारित किया गया था ?
- (A) 11 नवंबर, 1907 ई.
- (B) 11 नवंबर, 1910 ई.
- (C) 11 नवंबर, 1908 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं