71. मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?
- (A) जबलपुर
- (B) इंदौर
- (C) ग्वालियर
- (D) भोपाल
72. मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?
- (A) रीवा
- (B) जबलपुर
- (C) छिंदवाड़ा
- (D) पन्ना
73. मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?
- (A) मझगांव
- (B) सलीमाबाद
- (C) उमरिया
- (D) बैतूल
74. मध्य प्रदेश में संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है ?
- (A) छिंदवाड़ा
- (B) जबलपुर
- (C) बैतूल
- (D) ग्वालियर
75. मध्य प्रदेश की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) महाराष्ट्र
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) बिहार
76. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?
- (A) मंडीद्वीप
- (B) पीलू खेड़ी
- (C) पीथमपुर
- (D) मक्सी
77. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?
- (A) मंडीद्वीप
- (B) पीथमपुर
- (C) मक्सी
- (D) मेघनगर
78. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
- (A) चंचाई
- (B) टौंस जलप्रताप
- (C) बोग्रा
- (D) धुंआधार
79. मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है ?
- (A) इंदौर
- (B) दतिया
- (C) विदिशा
- (D) उज्जैन
80. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?
- (A) बरगद
- (B) बबूल
- (C) शीशम
- (D) पीपल