281. निम्नलिखित में से उन रेखाओं को क्या कहा जाता है जो उन स्थानों पर मिलती है जहाँ तड़ित-झंझा आती है?
- (A) आइसोक्रोन्स
- (B) आइसोफिन्स
- (C) आइसोब्रोंट्स
- (D) आइसोहाइट्स
282. तापमान घटने के साथ-साथ्किसी वस्तु का प्रतिरोध?
- (A) घटता जाता है
- (B) बढ़ता जाता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) शुरू में घ जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है
283. पोर्टलैंड सीमेंट का अविष्कार किसने किया था?
- (A) डेनिस गेसॉन
- (B) लियोनार्डो-डा-विन्सी
- (C) पेर्सि एल. स्पैंसर
- (D) जोसेफ अस्पडीन
284. निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
- (A) सीसा
- (B) आर्सेनिक
- (C) मैग्नीशियम
- (D) पोटैशियम
285. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
- (A) प्रोटोन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) न्यूट्रोन
- (D) इनमें से कोई नही
286. ट्राई नाइट्रोटॉलुइन का विस्फोटक निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है?
- (A) अमोनियम नाइट्राइट
- (B) अमोनियम क्लोराइड
- (C) अमोनियम नाइट्रेट
- (D) अमोनियम सल्फेट
287. सौर ऊर्जा का कारण है?
- (A) विखण्डन अभिक्रियाएँ
- (B) संलयन अभिक्रियाएँ
- (C) रासायनिक अभिक्रियाएँ
- (D) दहन अभिक्रियाएँ
288. निम्नलिखित में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?
- (A) प्रकाशिक लक्षण अभिज्ञाता
- (B) इंकजेट मुद्रक
- (C) स्पीकर
- (D) इनमें से कोई नही
289. सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एक साथ क्या बनाते है?
- (A) परिवेश
- (B) पर्यावरण
- (C) जैविक यौगिक
- (D) जलवायवी कारक
290. ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?
- (A) जे. एल. बेयर्ड
- (B) गैलीलियो
- (C) केप्लर
- (D) कॉपरनिकस