521. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण
- (B) बर्नोली प्रमेय
- (C) एवेगाड्रो परिकल्पना
- (D) संवेग संरक्षण
522. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है ?
- (A) जड़त्व आघूर्ण
- (B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
- (C) विश्राम जड़त्व
- (D) गति का तीसरा नियम
523. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं, इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?
- (A) सापेक्षता सिद्धांत
- (B) न्यूटन का पहला नियम
- (C) न्यूटन का दूसरा नियम
- (D) न्यूटन का तीसरा नियम
524. बल का गुणनफल है ?
- (A) द्रव्यमान और वेग का
- (B) द्रव्यमान और त्वरण का
- (C) भार और वेग का
- (D) भार और त्वरण का
525. शरीर का वजन ?
- (A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
- (B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
- (C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
- (D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है
526. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ?
- (A) 6000 N
- (B) 60N
- (C) 1000 N
- (D) 100N
527. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है ?
- (A) 2 किग्रा
- (B) 3 किग्रा
- (C) 4 किग्रा
- (D) 29.4 किग्रा
528. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि ?
- (A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
- (B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
- (C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
- (D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है
529. 1 किलोग्राम राशि का वजन है ?
- (A) 1N
- (B) 10 N
- (C) 9.8N
- (D) 9N
530. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है ?
- (A) बल
- (B) टॉर्क
- (C) कार्य
- (D) कोणीय संवेग