541. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है ?
- (A) वायुदाब में कमी के कारण
- (B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
- (C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
- (D) अत्यधिक भार के कारण
542. ऊचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर की उबलता है ?
- (A) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
- (B) क्योकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
- (C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
- (D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
543. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब ?
- (A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
- (B) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
- (C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
- (D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
544. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम ?
- (A) स्थिर तथा शांत होगा
- (B) वर्षायुक्त होगा
- (C) ठंडा होगा
- (D) तूफानी होगा
545. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि ?
- (A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
- (B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
- (C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
- (D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
546. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि ?
- (A) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
- (B) वायुदाब बढ़ जाता हैं
- (C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
- (D) वायुदाब घट जाता है
547. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है ?
- (A) नाभिकीय संलयन
- (B) नाभिकीय विखण्डन
- (C) रेडियोसक्रियता
- (D) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
548. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
- (B) स्थितिज ऊर्जा
- (C) यांत्रिक ऊर्जा
- (D) संचित ऊर्जा
549. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
- (B) स्थितिज ऊर्जा
- (C) संचित ऊर्जा
- (D) विखण्डन ऊर्जा
550. निम्नलिखित से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
- (A) चली हुई गोली
- (B) बहता हुआ पानी
- (C) चलता हथौड़ा
- (D) खींचा हुआ धनुष