441. पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता राजस्थान के प्रथम व्यक्ति कौन हैं ?
- (A) घनश्याम दास बिड़ला
- (B) के० के० बिड़ला
- (C) जमनालाल बजाज
- (D) माणिक्यलाल वर्मा
442. परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता राजस्थान के प्रथम व्यक्ति हैं ?
- (A) मेजर शैतान सिंह
- (B) हवलदार मेजर पीरू सिंह
- (C) हवलदार शम्भू सिंह
- (D) सूबेदार सुरेश चन्द्र यादव
443. ओलम्पिक में कोई पदक (व्यक्तिगत स्पर्धा) जीतने वाला राजस्थान का प्रथम खिलाड़ी है ?
- (A) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
- (B) हनुमंत सिंह
- (C) लिम्बा राम
- (D) किशन सिंह
444. राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने वाला राज्य का प्रथम क्षेत्र कौन-सा है ?
- (A) रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
- (B) सरिस्का (अलवर)
- (C) केवलादेव (भरतपुर)
- (D) इनमें से कोई नहीं
445. राजस्थान का प्रथम कृषि फॉर्म कहाँ स्थित है ?
- (A) सूरतगढ़
- (B) जैतसर
- (C) किशनगढ़
- (D) नाहरगढ़
446. राज्य में सुपर ताप विद्युत ग्रह की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ की गई है ?
- (A) रावतभाटा
- (B) सूरतगढ़
- (C) नाहरगढ़
- (D) किशनगढ़
447. राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है ?
- (A) उदयपुर
- (B) डूंगरपुर
- (C) बांसवाड़ा
- (D) भीलवाड़ा
448. राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला है ?
- (A) जयपुर
- (B) जोधपुर
- (C) झुंझुनू
- (D) अजमेर
449. राजस्थान में प्रथम तेलशोधनशाला कहाँ पर निर्माणाधीन है ?
- (A) जैसलमेर
- (B) बीकानेर
- (C) बाड़मेर
- (D) जोधपुर
450. अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त राजस्थान का प्रथम हवाई अड्डा है ?
- (A) सांगानेर हवाई अड्डा, जयपुर
- (B) डबोक हवाई अड्डा उदयपुर
- (C) रातानारा हवाई अड्डा, जोधपुर
- (D) कोटा हवाई अड्डा, कोटा