1. ओटावा किस देश की राजधानी है?
- (A) साइबेरिया
- (B) ग्रीनलैंड
- (C) फिजी
- (D) कनाडा
2. अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे?
- (A) टोडरमल
- (B) बीरबल
- (C) बैरम खान
- (D) मान सिंह
3. नई दिल्ली में हुए थॉमस कप 2014 का विजेता कौन-सा देश है?
- (A) चीन
- (B) जापान
- (C) इंडोनेशिया
- (D) मलेशिया
4. लोक सभा का सभापति (चेयरमैन) कौन होता है?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) अध्यक्ष
- (C) संसदीय मामलों के मंत्री
- (D) राष्ट्रपति
5. कुनैन की दवा प्राप्त होती है?
- (A) सिनकोना के पेड़ से
- (B) कालकूट के पेड़ से
- (C) अशोक के पेड़ से
- (D) यूकेलिप्टस के पेड़ से
6. अजैवनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ से छुटकारा पाने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है?
- (A) क्षेपण
- (B) दफन
- (C) पुनर्चक्रण
- (D) दहन
7. मनुष्य के कितने दांतों को दूध के दांत कहते हैं?
- (A) 18
- (B) 20
- (C) 22
- (D) 12
8. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें उत्पन्न करती हैं?
- (A) त्वचा का कैंसर
- (B) मुख का कैंसर
- (C) यकृत का कैंसर
- (D) फेफड़े का कैंसर
9. सलार जंग म्यूजियम स्थित है?
- (A) :नई दिल्ली में
- (B) मुंबई में
- (C) हैदराबाद में
- (D) चेन्नई में
10. जापान की सहायता से पूरी होने वाली पैठन (जायकवाड़ी) जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर है?
- (A) गोदावरी
- (B) गंगा
- (C) नर्मदा
- (D) ताप्ती