1. निम्नांकित में से कौन संयुक्त अमीरात की राजधानी है?
- (A) शारजाह
- (B) अजमान
- (C) आबूधाबी
- (D) दुबई
2. चीन में 'लाल क्रान्ति' हुई थी
- (A) 1917 में
- (B) 1949 में
- (C) 1959 में
- (D) 1962 में
3. चीन की मुद्रा है?
- (A) युआन
- (B) लीरा
- (C) येन
- (D) रुपया
4. निम्नलिखित नगरों में से किसमें दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेन्ट स्थित है?
- (A) प्रिटोरिया
- (B) डरबन
- (C) जोहान्सबर्ग
- (D) केपटाउन
5. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
- (A) इजराइल
- (B) कुवैत
- (C) कतर
- (D) सऊदी अरब
6. इनमें से किसे श्वेत हाथियों का देश कहा जाता है?
- (A) थाइलैण्ड
- (B) कुवैत
- (C) दक्षिण अफ्रीका
- (D) भारत
7. ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन किस नाम से जानी जाती है?
- (A) येलो बुक
- (B) ब्लू बुक
- (C) ग्रीन बुक
- (D) व्हाइट बुक
8. निम्नांकित देशों में कौन देश खनिज तेल का निर्यातक एवं आयातक दोनों है?
- (A) चीन
- (B) रूस
- (C) यू. के.
- (D) यू. एस. ए.
9. निम्न में से कौन देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक राष्ट्र है?
- (A) बांग्लोदश
- (B) मिस्त्र
- (C) इण्डोनेशिया
- (D) पाकिस्तान
10. निम्नलिखित में से किस एक देश की चीन के साथ सीमा नहीं है?
- (A) म्यांमार
- (B) अफगानिस्तान
- (C) थाइलैंड
- (D) कजाकस्तान