1. इनमें से उर्जा के किस स्रोत को पुन- (प्रयोग में) बनाया नहीं जा सकता ?
- (A) कोयला
- (B) पवन उर्जा
- (C) सौर उर्जा
- (D) जैव पदार्थ
2. सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ?
- (A) विधुत सुचालक
- (B) अलिनको
- (C) सोल्डर
- (D) इनमें से कोई नहीं
3. कोकरोच (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ?
- (A) काला
- (B) नीला
- (C) सफ़ेद
- (D) लाल
4. इनमें से किस तत्व को सामान्यत- फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम बेन्जोएट
- (B) बेंकिंग सोडा
- (C) एसिटिक एसिड
- (D) सिट्रिक एसिड
5. भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है
- (A) विधुत उर्जा में
- (B) यांत्रिक उर्जा में
- (C) रासायनिक उर्जा में
- (D) ये सभी
6. प्रकाश वर्ष निम्न में से किसकी इकाई है ?
- (A) दुरी की
- (B) गति की
- (C) समय की
- (D) प्रकाश की
7. निम्नलिखित में से सरयू नदी के किनारे कौनसा शहर स्थित हैं ?
- (A) पटना
- (B) इलाहाबाद
- (C) वाराणसी
- (D) अयोध्या
8. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर से बहते हुए अरब सागर में गिरती हैं ?
- (A) गोदावरी
- (B) कृष्णा
- (C) कावेरी
- (D) नर्मदा
9. साबरमती नदी के किनारे कौन-सा सहर बसा हुआ हैं ?
- (A) मुम्बई
- (B) अहमदाबाद
- (C) हैदराबाद
- (D) विजयवाड़ा
10. वायुयान के ब्लैक बॉक्स का रंग होता है ?
- (A) लाल
- (B) नीला
- (C) बैगनी
- (D) नारंगी