प्रश्न - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल का प्रावधान है?
- (A) अनुच्छेद 356
- (B) अनुच्छेद 342
- (C) अनुच्छेद 360
- (D) अनुच्छेद 370
प्रश्न - मथुरा के कला स्कूल में मूर्तियाँ बनाने के लिए किसका प्रयोग किया गया?
- (A)संगमरमर
- (B)स्टेट स्टोन
- (C)ग्रेनाइट
- (D)लाल बालू का पत्थर
प्रश्न - इनमे से सिख प्रवासी समूह का पहला सदस्य किसे माना जाता है?
- (A) महाराज दलीप सिंह
- (B) महाराज शेर सिंह
- (C) महाराज नौनिहाल सिंह
- (D) महाराज खड़क सिंह
प्रश्न - सिंधु घाटी सभ्यता में विशाल अन्नागार कहाँ मिला है?
- (A) मोहनजोदड़ो
- (B) हड़प्पा
- (C) धौलावीरा
- (D) कालीबंगन
प्रश्न - कौन से ऋग्वैदिक कालीन देवता सर्वमति से चुने जाते थे?
- (A) इंद्र
- (B) प्रजापति
- (C) वरुण
- (D) अग्नि
प्रश्न - निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है?
- (A) होरमुज़ जलडमरूमध्य
- (B) बोस्पोरुस जलडमरूमध्य
- (C) गिब्राल्टर जलडमरूमध्य
- (D) डोवर जलडमरूमध्य
प्रश्न - पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है?
- (A) 6371 किलोमीटर
- (B) 10,000 किलोमीटर
- (C) 8,330 किलोमीटर
- (D) 7,530 किलोमीटर
प्रश्न - CAMPA निधि किससे संबंधित है?
- (A) औद्योगिक विकास
- (B) उद्योगों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण
- (C) मजदूर सुरक्षा
- (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न - वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत किस समिति की सिफारिशों पर की गई?
- (A) चक्रबर्ती समिति
- (B) दूसरी नरसिंहन समिति
- (C) केलकर समिति
- (D) रंगराजन समिति
प्रश्न - निम्नलिखित में क्या मंदिर निर्माण की द्रविड़ शैली है?
- (A) गोपुरम
- (B) विमान और शिखर
- (C) गर्भ गृह
- (D) मानस्तम्भ