प्रश्न - “घुटनों के बल बैठकर मैंने रोटी मांगी और मुझे पत्थर मिले” यह कथन महात्मा गाँधी ने किस आन्दोलन के दौरान कहा था?
- (A) खिलाफत आन्दोलन
- (B) असहयोग आन्दोलन
- (C) दांडीमार्च
- (D) भारत छोड़ो आन्दोलन
प्रश्न - मौर्य काल में खजाने का प्रथम अधिकारी कौन था?
- (A) संहर्ता
- (B) संनिधता
- (C) कर्मान्तिका
- (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न - 1908 में बाल गंगाधर तिलक को किन आरोपों के कारण गिरफ्तार किया गया था?
- (A) डगलस की हत्या
- (B) राजद्रोह
- (C) “सहमती बिल” के विरोध के कारण
- (D) चापेकर बंधुओं को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में
प्रश्न - फ़्रांस में नेपोलियन का शिक्षा सुधार मुख्यत: था?
- (A) उच्च शिक्षा के लिए
- (B) प्राथमिक शिक्षा के लिए
- (C) स्त्री शिक्षा के लिए
- (D) सैन्य शिक्षा के लिए
प्रश्न - रोमन साम्राज्य के प्रथम पादरी थे?
- (A) सेंट पाल
- (B) सेंट पीटर
- (C) मैथ्यू
- (D) लियो महान
प्रश्न - नादिरशाह के आक्रमण के समय मुगल राजा कौन था?
- (A) अकबर द्वितीय
- (B) शाह आलम द्वितीय
- (C) बहादुरशाह प्रथम
- (D) मुहम्मद शाह
प्रश्न - निम्नलिखित में से किन चट्टानों को प्लूटोनिक चट्टानें कहा जाता है?
- (A) गहन आंतरिक आग्नेय चट्टानें
- (B) कम गहराई युक्त चट्टानें
- (C) अवसादी चट्टानें
- (D) बाह्य आग्नेय चट्टानें
प्रश्न - निम्नलिखित पर विचार करें:-
- जैविक विविधता पर कन्वेंशन
- जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन
- क्योटो प्रोटोकॉल
इनमें से संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने किसकी मंजूरी दी है?
- (A) केवल 1
- (B) केवल 2
- (C) 1 और 2
- (D) 2 और 3
प्रश्न - किसी प्रदेश की शासनात्मक शक्ति कौन है?
- (A) मुख्यमंत्री
- (B) राज्यपाल
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रदेश के मंत्रियों की समिति
प्रश्न - भारत में प्राथमिकता की तालिका में केंद्रीय कैबिनेट सचिव का पद क्या है?
- (A) 7वां
- (B) 8वां
- (C) 10वां
- (D) 11वां