1. इनमें से कौन-सा फलीदार है ?
- (A) बंदगोभी
- (B) मूंगफली
- (C) गाजर
- (D) पालक
2. इनमें से कौन सा "फोसिल ईधन" नहीं है
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) कोयला
- (C) पेट्रोलियम
- (D) मोम
3. इनमें से कौन कार्बन का एलोट्रोप है ?
- (A) हीरा
- (B) पेट्रोलियम
- (C) ऐथेन
- (D) मीथेन
4. बी. सी. जी. नामक दवाई का प्रयोग किस रोग में होता हैं ?
- (A) तपेदिक
- (B) शीतला रोग
- (C) चेचक
- (D) कोढ़
5. इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ?
- (A) इन्फरा रेड
- (B) अल्ट्रा-वॉयलट
- (C) विजिबल रेडिएशन
- (D) गामा किरणें
6. कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ?
- (A) 1
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 2
7. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है
- (A) शुक्र
- (B) बुध
- (C) ब्रहस्पति
- (D) मंगल
8. हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ?
- (A) प्रोटीन
- (B) विटामिन
- (C) खनिज
- (D) कार्बोहाइड्रेट
9. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
- (A) बैरोमीटर
- (B) लैक्टो मीटर
- (C) हाईड्रोजन
- (D) टैकोंमीटर
10. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ?
- (A) उपग्रह
- (B) लूना-३
- (C) मंगल ग्रह
- (D) भू-स्थिरीय उपग्रह