1. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है?
- (A) बल
- (B) गतिज ऊर्जा
- (C) कार्य
- (D) ऊर्जा
2. प्रथमतः सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है?
- (A) गैलीलियो गैलिलो
- (B) कॉपरनिकस
- (C) स्ट्रैबो
- (D) कैपलर
3. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?
- (A) उपभोग ऋण
- (B) बंधक ऋण
- (C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
- (D) आवास ऋण
4. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
- (A) डेबिट कार्ड
- (B) क्रेडिट कार्ड
- (C) ATM कार्ड
- (D) उपरोक्त सभी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
- (A) इंडिया कार्ड
- (B) मास्टर कार्ड
- (C) SBI कार्ड
- (D) सिटी बैंक कार्डस
6. निम्नलिखित में से कौन-सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
- (A) मोबाइल वैन
- (B) मोबाइल फोन बैंकिंग
- (C) इंटरनेट बैंकिंग
- (D) टेली बैंकिंग
7. डीवीडी का पूरा नाम क्या है
- (A) डिमांड व्हीडियो डिस्क
- (B) डिजिटल व्होलेटिक डिस्क
- (C) डिजिटल व्हायेबल डिस्क
- (D) डिजिटल व्हर्सटाइल डिस्क
8. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
- (A) मिसीसिपी
- (B) नील
- (C) अमेजान
- (D) गंगा
9. हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?
- (A) साँची के स्तूप से
- (B) सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से
- (C) सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से
- (D) गया स्थित बौद्धविहार से
10. यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे?
- (A) प्रधानमन्त्री
- (B) स्पीकर
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) भारत के प्रमुख न्यायमूर्ति