161. वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?
- (A) हीलियम
- (B) रेडान
- (C) नाइट्रोजन
- (D) जीनान
162. कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
- (A) केन्द्रक में
- (B) केन्द्रिक में
- (C) कोशिका द्रव्य में
- (D) कोशिका भित्ति में
163. पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है ?
- (A) जड़ों में
- (B) पत्तियों में
- (C) तनों में
- (D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
164. गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
- (A) एल्बुमिन
- (B) ग्लोबुलिन
- (C) ग्लुटेलिन
- (D) हिस्टोन
165. विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है ?
- (A) कूलाम
- (B) ओम सेमी
- (C) वोल्ट/सेमी
- (D) ऐम्पियर
166. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
- (A) क्वान्टम संख्या
- (B) परमाणु संख्या
- (C) द्रव्यमान संख्या
- (D) एवोगाद्रो संख्या
167. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?
- (A) तम्बाकू
- (B) सिनकोना
- (C) बैलेडोना
- (D) सर्पगन्धा
168. पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
- (A) विषाणु से
- (B) जीवाणु से
- (C) कवक से
- (D) शैवाल से
169. निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?
- (A) आलू
- (B) टमाटर
- (C) मक्का
- (D) मटर
170. कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
- (A) C, N, O से
- (B) C, H, S से
- (C) C, S, P से
- (D) C, H, O से