311. उत्तर प्रदेश में 0 से 6 वर्ष की आयु के निराश्रित व परित्यक्त बच्चों को आश्रय देने हेतु 'पोषण गृह' किस नगर में है?
- (A) मेरठ
- (B) लखनऊ
- (C) वाराणसी
- (D) कानपुर
312. उत्तर प्रदेश के 'शिशु-सदनों' में कितने वर्ष के बच्चों को रखा जाता है?
- (A) 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक
- (B) 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक
- (C) 6 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक
- (D) जन्म से लेकर 6 वर्ष तक
313. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कहां पर शिशु-सदन नहीं है?
- (A) मुजफ्फरनगर
- (B) जौनपुर
- (C) आगरा
- (D) इलाहाबाद
314. 'रिवाल्विंग फण्ड फाउण्डेशन' की व्यवस्था किस प्रकार की महिलाओं के लिए की गई है?
- (A) दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए
- (B) तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए
- (C) विधवा मुस्लिम महिलाओं के लिए
- (D) वृद्ध व अशक्त महिलाओं के लिए
315. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में '14 नवम्बर' किस रूप में मनाया जाता है?
- (A) स्वतंत्रता दिवस
- (B) नारी दिवस
- (C) मजदूर दिवस
- (D) बाल दिवस
316. उत्तर प्रदेश में 'पूरक रोजगार' के रूप में कौनसी योजना चलाई जा रही है?
- (A) ट्राइसेम योजना
- (B) नेहरू रोजगार योजना
- (C) राष्ट्रिय ग्राम रोजगार योजना
- (D) कोई नहीं
317. उत्तर प्रदेश के औद्योगीकरण व रोजगार कार्यक्रमों के विकास हेतु किस पंचवर्षीय योजना में प्रयास किए गए?
- (A) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
- (B) पहली पंचवर्षीय योजना में
- (C) दूसरी पंचवर्षीय योजना में
- (D) तीसरी पंचवर्षीय़ योजना में
318. उत्तर प्रदेश के सेवायोजना कार्यालय बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के अतिरिक्त निम्नलिखित से कौनसे कार्य करते हैं?
- (A) विकास लघु उद्योग-धन्धों की स्थापना
- (B) ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का
- (C) क्रियान्वयन कृषि सेवाओं का
- (D) उपयुक्त सभी
319. उत्तर प्रदेश की 'विशेष केन्द्रीय योजना (इनोवेटिव स्कीम) अन्य किस नाम से जानी जाती है?
- (A) स्व-रोजगार योजना
- (B) ग्राम विकास योजना
- (C) इन्टेन्सीफाइड जवाहर रोजगार योजना
- (D) जवाहर रोजगार योजना की अम्ब्रैला योजना
320. उत्तर प्रदेश में 'समाजवादी पेंशन योजना' का प्रारम्भ कब हुआ?
- (A) 2013-14
- (B) 2012-13
- (C) 2014-15
- (D) 2011-12