431. उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?
- (A) यूरेशिया
- (B) अंगारा लैण्ड
- (C) गोंडवाना लैण्ड
- (D) ओशेविया
432. गंगा के ऊपरी मैदानी भाग की जलवायु कैसी है?
- (A) गर्म
- (B) गर्म और आर्द्र
- (C) शुष्क
- (D) आर्द्र
433. गंगा के ऊपरी मैदान की लम्बाई व चौड़ाई कितनी है?
- (A) 400 कि.मी. एवं 70 कि.मी.
- (B) 500 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
- (C) 500 कि.मी. एवं 90 कि.मी.
- (D) 600 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
434. गंगा के मध्य मैदानी भाग की ऊंचाई कितनी है?
- (A) 150 से 325 मी.
- (B) 175 से 225 मी.
- (C) 190 से 390 मी.
- (D) 145 से 225 मी.
435. गंगा नदी के पूर्वी मैदानी क्षेत्र की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग कितनी है?
- (A) 80-100 मीटर
- (B) 90-100 मीटर
- (C) 80-95 मीटर
- (D) 70-90 मीटर
436. गंगा के मध्य मैदानी भाग में पाई जाने वाली कृषि-योग्य मिट्टी कौनसी है?
- (A) दोमट मिट्टी
- (B) काँप मिट्टी
- (C) जलोढ मिट्टी
- (D) बलुई मिट्टी
437. गंगा के पूर्वी मैदानी भाग में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौनसी है?
- (A) बलुई-दोमट मिट्टी
- (B) दोमट मिट्टी
- (C) जलोढ मिट्टी
- (D) बलुई मिट्टी
438. बुन्देलखण्ड व बघेलखण्ड के भू-भाग उत्तर प्रदेश के किस भाग के अन्तर्गत आते हैं?
- (A) गंगा के ऊपरी मैदानी भाग के अन्तर्गत
- (B) हिमालय के पर्वतीय भाग के अन्तर्गत
- (C) दक्षिणी पठारी भाग के अन्तर्गत
- (D) गंगा के पूर्वी मैदानी भाग के अन्तर्गत
439. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी कौनसी है?
- (A) सोनाकार
- (B) बघेलखण्ड
- (C) विंध्याचल
- (D) कैमूर
440. उत्तर प्रदेश में 'भाभर' की तंग पट्टी किस स्थान पर पाई जाती है?
- (A) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
- (B) तराई क्षेत्र में
- (C) कंकरीले क्षेत्र में
- (D) मैदानी क्षेत्र में