701. उत्तर प्रदेश के सिकन्दरा में स्थित अकबर का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) शाहजहां
- (B) जहांगीर
- (C) अकबर
- (D) नूरजहां
702. आगरा के रामबाग का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
- (A) बाबर, 1526
- (B) शाहजहां, 1637
- (C) हुमायुं, 1532
- (D) अकबर, 1556
703. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत आगरा के किले में स्थित नहीं है?
- (A) चीनी का रोजा
- (B) शीशमहल
- (C) दीवाने खास
- (D) खास महल
704. लखनऊ शहर में स्थित 'छोटा इमामबाड़ा' नामक इमारत का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
- (A) शाहजहां, 1705
- (B) नवाब वाजिद अली शाह, 1818
- (C) नवाब आसफउद्दौला, 1785
- (D) मुहमद अली शाह, 1837
705. मथुरा में स्थित 'सती बुर्ज' का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया?
- (A) राजा मानसिंह, 1675
- (B) राजा कल्याण चन्द, 1563
- (C) आमेर के राजा भगवान दास, 1570
- (D) आदि शंकराचार्य, 8 वीं सदी
706. कौन सी इमारत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है?
- (A) ताजमहल
- (B) झांसी का किला
- (C) लालकिला
- (D) इनमें से कोई नहीं
707. 'डोमराजा का महल' कहां पर स्थित है?
- (A) झांसी
- (B) मथुरा
- (C) वाराणसी
- (D) आगरा
708. सम्राट अकबर की तुर्की रानी 'रुकैया बेगम का शीशमहल' प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) आगरा
- (B) फतेहाबाद
- (C) फिरोजाबाद
- (D) फतेहपुर सीकरी
709. राजा जसवंत सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?
- (A) गोवर्धन
- (B) आगरा
- (C) फतेहपुर सीकरी
- (D) सादाबाद
710. अंग्रेजों के साथ युद्ध में मारे गए युवकों रणधीर सिंह और बलदेव सिंह की याद में बनी छ्तरियां कहां पर स्थित है?
- (A) मथुरा
- (B) आगरा
- (C) गोवर्धन
- (D) बरसाना